प्रश्न 1: भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर- 1952 ई0
प्रश्न 2: बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर- कैल्शियम ऑक्साइड
प्रश्न 3: भारत में रेपो दर कौन निर्धारित करता है?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न 4: किसका प्रयोग पौधों में खाद्यान्न का भंडार यानी स्टार्च तैयार करने के लिए मुख्यतः उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
प्रश्न 5: दक्षिण ध्रुव यानी साउथ पोल तक पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
उत्तर- एमण्ड्सेन
प्रश्न 6: अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल भंडार रिजर्व कहां है?
उत्तर- सऊदी अरब
प्रश्न 7: महाभारत का प्रारंभिक नाम क्या है?
उत्तर- जय संहिता
प्रश्न 8: एंग्लो –मोहम्मद ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना के लिए कौन उत्तरदाई था?
उत्तर- सर सैयद अहमद खान
प्रश्न 9: कौन सा शिलालेख प्रयाग प्रशस्ति के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
प्रश्न 10: “नेमसेक” पुस्तक के रचयिता कौन है?
उत्तर झुम्पा लहड़ी
प्रश्न 11: जब किसी बॉडी का वेग दुगुना कर दिया जाता है तो उसके संवेग पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर संवेग दोगुना हो जाता है
प्रश्न 12: कौन सा संविधान संशोधन के पश्चात बोड़ो और डोगरी भाषाएं आठवीं अनुसूची में शामिल की गई?
उत्तर है 92वा संशोधन
प्रश्न 13: पॉलिटिक्स यानी राजनीति शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
उत्तर- अरस्तू
प्रश्न 14: कौन सी रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ो से हृदय मे ले जाती हैं?
उत्तर- फुफ्फुस शिरा
प्रश्न 15: कंप्यूटर की स्पीड को मापने के लिए कौन सी यूनिट प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर- m i p s
प्रश्न 16: विश्व के किस देश में चाय की सर्वाधिक सबसे अधिक पैदावार होती है?
उत्तर- भारत
प्रश्न 17: काला ज्वार का संचार किस से होता है?
उत्तर- सिकता मक्खी से
प्रश्न 18: कोई हवाई जहाज एक समान रफ्तार से क्षैतिज उड़ान भर रहा है, और उसमें से एक बैग नीचे फेंका जाता है। वायु के प्रतिरोध को नजरअंदाज करते हुए जब बैग भूमि पर गिरेगा तब हवाई जहाज कहां होगा?
उत्तर- बैग से आगे
प्रश्न 19: एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य पर्यावरण की समस्या से संबंध होकर विश्व को बचाना है?
उत्तर- ग्रीनपीस
प्रश्न 20: बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण का प्रकथन है?
उत्तर- रेखिक संवेग
Question 1. In which year were the states reorganized on the basis of language? Answer 1. 1952 A.D.
Question 2. What is the chemical name of burnt lime? Answer 2. Calcium Oxide.
Question 3. Who determines the repo rate in India? Answer 3. Reserve Bank of India.
Question 4. Which is used mainly in plants to prepare starch? Answer 4. Carbon dioxide and nitrogen.
Question 5. Who was the first person to reach the South Pole? Answer 5. Roald Amundsen
Question 6. Where is the world’s largest oil reserves reserve yet known? Answer 6. Venezuela
Question 7. What is the original name of Mahabharata? Answer 7. Jaya Samhita.
Question 8. Who was set up Anglo-Mohammed Oriental College? Answer 8. Sir Syed Ahmad Khan.
Question 9. Which inscription is known as Prayag Prasasti? Answer 9. Allahabad Pillar Inscription.
Question 10. Who is the author of the book “Namesake”? Answer 10. Jhumpa Lahiri.
Question 11. When the velocity of a body is doubled, what is the effect on its momentum? Answer 11. The momentum doubles.
Question 12. After which constitutional amendment, Bodo and Dogri languages were included in the eighth schedule? Answer 12. 92nd Amendment.
Question 13. By whom the term “Politics” was first used? Answer 13. Aristotle.
Question 14. Which blood vessels carry clean blood from the lungs to the heart? Answer 14. Pulmonary veins.
Question 15. Which unit is used to measure computer speed? Answer 15. MIPS (Million Instructions Per Second).
Question 16. Which country of the world has the highest tea yield? Answer 16. China.
Question 17. Black Fever is transmitted by? Answer 17. Sandflies
Question 18. An airplane is flying horizontally at a uniform speed, and a bag is thrown down from it. Ignoring air resistance, where will the airplane be when the bag falls to the ground? Answer 18. Ahead of the bag.
Question 19. An international movement that aims to save the world by relating to the problem of the environment? Answer 19. Greenpeace.
प्रश्न – भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है?
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न – क्या लोकसभा राज्यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्य है?
उत्तर – नहीं
प्रश्न – लोक सभा स्पीकर अपना पद छोड़ देता है?
उत्तर – नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले
प्रश्न – भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है?
उत्तर – मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
प्रश्न – भारत में सार्वभौम वयस्क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है?
उत्तर – भारत के संविधान द्वारा
प्रश्न – जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा?
उत्तर – संसद की किसी भी सदन द्वारा
प्रश्न – राज्य लोक सेवा आयोग का सदस्य कदाचार के आरोप तभी हटाया जा सकता है जब जाँच की गई हो?
उत्तर – भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
Question 1. According to the Indian constitution, who is legally responsible to declare war or establish peace?
Answer 1. President
Question 2. Is the Lok Sabha obliged to accept the recommendations made by the Rajya Sabha for money bills?
Answer 2. No
Question 3. When Lok Sabha Speaker leaves his post?
Answer 3. Just before the first sitting of the new Lok Sabha.
Question 4. When can an emergency proclamation be made by the President under Article 352 of the Constitution of India?
Answer 4. On written consultation by the Council of Ministers
Question 5. Universal adult Franschisc in India has been granted by?
Answer 5. By the Constitution of India
Question 6. When the President is to be impeached for the violation of the Constitution, by whom will the charges be made?
Answer 6. By any house of parliament
Question 7. The member of the State Public Service Commission can be removed only after the investigation of allegations of misconduct?
Answer 7. By the Supreme Court of India
भारत की जनगणना पर आधारित वन लाइनर
विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है।
भारत की जनगणना का विषय संघ सूची में सम्मलित किया गया है।
जनसँख्या का अध्ययन डेमोग्राफी कहलाती है।
भारतीय संविधान की धारा 246 के अंतर्गत जनगणना का कार्य संघ सरकार को सौंपा गया है।
भारत में पहली बार आंशिक जनगणना तात्कालीन गवर्नर लार्ड मेयो के काल में1972 में हुई थी।
भलाई रिपिन द्वारा नियमित प्राधिकृत रूप से 1881 में पहली बार जनगणना करवाई गई।
भारत के प्रथम जनगणना आयुक्त हेनरी प्लाउडेन थे।
पहली बार जाति आधारित जनगणना1931 में हुई थी।
भारत में जनगणना का कार्य गृह मंत्रालय के आधीन महापंजीयक या जनगणना आयुक्त के निर्देश अनुसार होता है।
भारत में 1911 – 1921 के दशक में जन्म वृद्धि दर न्यूनतम रही थी. इसीलिये इसे’महविभाजक वर्ष कहा जाता है।
वर्ष 1951 में जन्म वृद्धि दर अधिकतम रही थी इसीलिये इसे ‘लघु विभाजक वर्ष कहा जाता है
स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 में हुई थी, इसमें 14 सवाल सम्मलित किये गये थे।
भारत की प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत जनगणना वर्ष 2001 की गई थी।
वर्ष 2011 की जनगणना भारत की 15 वी जनगणना है।
वर्ष 2011 की जनगणना भारत की स्वतंत्रता के बाद की 7 वी जनगणना है।
W2011 की जनगणना में कुल 29 सवाल सम्मलित किये गये थे।
सी चन्द्रमौली वर्ष 2011 की जनगणना के आयुक्त थे।
भारत में विश्व की 17.5% जनसंख्या निवास करती है।
भारत विश्व के केवल 2.4% भू-भाग पर विस्तृत है।
भनागालैंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां जनसंख्या में कमी आई है।
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार – भारत की कुल जनसंख्या – 121.5 करोड़
विश्व की कुल जनसंख्या में भारत का प्रतिशत -17.5%
दशकीय जन्म वृद्धि दर – 18.14 करोड़ (17.7%
वार्षिक जन्म वृद्धि दर -1.64%
भारत में पुरुषों की जनसंख्या – 62.31करोड़
महिलाओं की जनसंख्या-58.47 करोड़
सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य – उत्तर प्रदेश (16.16%),महाराष्ट्र (9.42%), बिहार (8. 07%)
न्यूनतम जनसंख्या वाले राज्य- सिक्किम,मिजोरम,अरुणाचल प्रदेश
सर्वाधिक साक्षारता वाले राज्य-केरल,मिजोरम, त्रिपुरा
न्यूनतम साक्षारता वाला राज्य -बिहार
सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला- थाणे(महाराष्ट्र
न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला – दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश
अधिक जिलो वाला राज्य-उत्तरप्रदेश
भारत की साक्षरता दर-74.0%
पुरुष साक्षरता दर – 82.14%
महिला साक्षरता दर – 65.46%
सर्वाधिक साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (93.9%), मिजोरम (91.6%)
सर्वाधिक पुरष साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (96.0 %), मिजोरम (93.7 %)
सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (92.0 %), मिज़ोरम (89.4 %)
न्यूनतम साक्षरता दर वाले राज्य – बिहार(63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%),राजस्थान (67.1%)
न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले राज्य – बिहार (73.4%), अरुणाचल प्रदेश (73.7%), आंध्रप्रदेश (75.6%)
न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले राज्य- राजस्थान – (52.7%), बिहार (53.3%), झारखंड (56.2%)
सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला- सरचिप (मिजोरम)
नयूनतम साक्षरता दर वाला जिला – अलीराजपुर (म.प्र.)
भारत की जनसंख्या घनत्व – 382व्यक्ति वर्ग किमी
सर्वाधिक घनत्व वाले राज्य- बिहार(1106 वर्ग किमी), प. बंगाल (1028 वर्ग किमी)
भन्यूनतम घनत्व वाले राज्य – अरुणाचल प्रदेश – 17व्यक्ति वर्ग किमी
सर्वाधिक घनत्व वाला जिला – उत्तर पूर्व दिल्ली न्यूनतम घनत्व वाला जिला – दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेशा
भारत में लिंगानुपात – 943 महिला /1000 पुरुष शिशु लिंगानुपात – 919
सर्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य – केरल – 1084. तमिलनाडु – 996, आन्ध्र प्रदेश -993
न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य – हरियाणा (879)
सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला – माहे (पुदुचेरी) 1176
न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला – दमन (533)
सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश – पुदुचेरी
सर्वाधिक जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश- दिल्ली
न्यूनतम जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश- लक्षद्वीप
सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली
न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला केंद्रशासित प्रदेश-अण्डमान-46 वर्ग किमी
सर्वाधिक साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश-लक्षद्वीप
न्यूनतम साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश-दादर एवं नागर हावेल
खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है — भास्कर
किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने
मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? — कैल्सियम कार्बोनेट
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? — ऑक्सीजन
किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? — एपिथीलियम ऊतक
किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? — डेवी
सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? — बाघ
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? — किरीट
‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? — शोल्स
सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। — ऐसीटम
कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है — -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है? — कवकों द्वारा
आम का वानस्पतिक नाम क्या है? — मेंगीफ़ेरा इण्डिका
कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है — – जड़ों से
सुर्योदय का देश कहा जाता है ??- जापान
बाग्लादेश की राजधानी है ?- ढाका
रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ??- जापान
वानखेड़ स्टेडिअम कहा स्थित है ?- मुंबई
कर्नाटक का रत्न कहा जाता है ? मैसुर
वह कौनसा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया – अलाउद्दीन खिलजी
जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि- कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषक करने वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?- बनारस
लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी?- बहादुरशाह प्रथम
किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?- गुरु अर्जुनदेव
पतंजलि द्वारा लिखा गया ” महाभाष्य ” निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका हैं ?- अष्टाध्यायी
दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता हैं ?- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या
होती है ? — 3.5%
ब्लड ग्रुप की खोज किसने की ? — लैड स्टेंनर
कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्क्रुस्ट गैस कौन सी है ? — रैड्न गैस
कोयले की खदानो में विस्फोट करने वाली गैस
प् प्रश्नयः कौन सी होती है ? — मिथेन
मोटर कार के धुए से मानसिक रोग पैदा करने
वाला प्रदुशक का नाम क्या है ? — सिसा
किस बीमरी में रक्त में सर्करा का स्थर बढ़
जाता है ? — डाईवेटीज मेलिट्स
विकासशील देशों में कितने % भाग पर कृषि की जाती है— 60%